रेलवे ट्रैक पर टूटी ओएचई लाइन का तार टूटा ,25 से ज्यादा ट्रेनें लेट.

Loading

रातभर स्टेशन पर एनाउंस करके यात्रियों को बताया गया कि जो यात्री डायवर्ट रूट से नहीं जाना चाहते हैं, वह यात्री यहां पर उतर जाएं….

ग्वालियर। झांसी रेलवे ट्रैक पर धौर्रा और जाखलोन रेलवे स्टेशन के बीच देर रात खजुराहो-आंबेडकर नगर एक्सप्रेस के निकलने के दौरान पेंटो से ओएचई (ओवर हेड एक्सटेंशन) लाइन का तार टूटने से अप-डाउन की दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनें प्रभावित हुईं। इससे 25 से अधिक ट्रेनें लेट हुईं। झांसी- ग्वालियर सहित अन्य रूटों पर कई ट्रेनें 10 घंटे तक देरी से आईं। वहीं ग्वालियर से निकलने वाली 7 ट्रेनों को डायवर्ट करके निकाला गया। जिसमें जीटी एक्सप्रेस, कर्नाटक संपर्क क्रांति, जम्मूतवी फेस्टिवल, तिरूपति से दिल्ली एक्सप्रेस, जाट हमसफर, सिद्धबली स्पेशल और दक्षिण एक्सप्रेस शामिल हैं। इन सभी ट्रेनों को बीना गुना होते हुए ग्वालियर तक चलाया गया। इस घटना के बाद ग्वालियर और आसपास के स्टेशनों पर ट्रेनें खड़ी हो गईं।

यह ट्रेन हुईं लेट

मंगला एक्सप्रेस 5.40 घंटे, अमृतसर नादेड़ एक्सप्रेस 6.25 घंटे, उत्कल एक्सप्रेस 6.30 घंटे, श्री धाम एक्सप्रेस 6.30 घंटे, हजरत निजामुद्दीन मुंबई राजधानी एक्सप्रेस 6.30 घंटे, वंदे भारत एक्सप्रेस 3.12 घंटे, समता एक्सप्रेस 4.30 घंटे, एमपी संपर्क क्रांति एक्सप्रेस 14 घंटे, केरला एक्सप्रेस 5.25 घंटे, जीटी एक्सप्रेस 11 घंटे, सचखंड एक्सप्रेस 5.10 घंटे, कर्नाटक एक्सप्रेस 4.30 घंटे, गतिमान 2.05 घंटे की देरी से ग्वालियर आई।

डायवर्ट ट्रेनों के यात्रियों को उतारा गया

ग्वालियर से जो ट्रेनें डायवर्ट की गई थीं, उनमें रातभर स्टेशन पर एनाउंस करके यात्रियों को बताया गया कि जो यात्री डायवर्ट रूट से नहीं जाना चाहते हैं, वह यात्री यहां पर उतर जाएं। उन यात्रियों को दूसरी ट्रेनों से भेजा गया।

अमृतसर एलटीटी एक्सप्रेस 3.30 घंटे खड़ी रही

रात में इस घटना के बाद ग्वालियर आने वाली अमृतसर एलटीटी प्लेटफॉर्म एक पर रात को 3.30 घंटे तक खड़ी रही। यह ट्रेन रात 2.20 बजे आने के बाद सुबह 5.50 बजे रवाना हो सकी।

पूछताछ कार्यालय पर रही भीड़

घटना के बाद गुरुवार सुबह से दिनभर यात्रियों की भीड़ पूछताछ कार्यालय पर लगी रही। यात्रियों को ट्रेनों की सही जानकारी नहीं मिल पा रही थी। इसके कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

बिजली जाते ही आधे घंटे बंद रहे कोच डिस्प्ले

रेलवे स्टेशन पर कोच डिस्प्ले काफी लंबे समय से यात्रियों की परेशानी का कारण बने हुए हैं। गुरुवार को शाम को यहां बिजली गुल होने से शाम 4.15 बजे से 4.45 बजे तक कोच डिस्प्ले भी बंद हो गए। इस समय रेलवे स्टेशन पर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस और पातालकोट एक्सप्रेस आई। कोच डिस्प्ले नहीं होने से यात्री असमंजस में आ गए। रेलवे ने एलाउंस करके कोच की पोजिशन बताई। लेकिन उसके बावजूद भी यात्री परेशान होते रहे। गुरुवार को काफी ट्रेनें घंटों लेट होने की वजह से यात्रियों को वैसे ही समस्या आ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *