प्लाट की खुदाई के दौरान बड़ा हादसा, पड़ोस के दो मकान गिरे

Loading

ग्वालियर के हजीरा क्षेत्र में सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात को अचानक दो मकान भरभराकर गिर गए…। इस घटना में एक व्यक्ति दब गया…। जिसकी मौत हो गई…।

बेसमेंट बनाने के लिए प्लाट की खुदाई में दो मकान ढह गये। इनके मलबे में दबने से बुजुर्ग की मौत हो गई। करीब तीन घंटे के रेस्क्यू के बाद उनकी लाश को बाहर निकाला गया। हादसा सोमवार आधी रात को हुआ।

हजीरा चार शहर का नाका पर महावीर सिंह मकान बनवा रहे हैं। उसमें बेसमेंट के लिए खुदाई चल रही थी। बाजू में महावीर के भाई हरीशचन्द्र का चार मंजिल मकान है। तलघर की खुदाई गहरी होने की वजह से हरीशचन्द्र के मकान की नींव हिल गयी और मकान भरभरा कर पडोसी जगदीश बाल्मीकि के कच्चे मकान पर ढह गया।

अकेले सोते थे, दब गए

देशराज ने बताया भाई जगदीश 65 नगर निगम में पदस्थ थे। पुश्तैनी मकान के बाजू में उनका नया मकान भी बना है इसमें जगदीश का परिवार रहता है। वह पुश्तैनी मकान में ही सोते थे। घटना के वक्त जगदीश घर में थे। हरीशचन्द्र का चार मंजिल मकान उनके घर गिरा तो जगदीश मलबे में दब गए।

दो जेसीबी लगीं 3 घंटे बाद निकली लाश

मलबे में दबने से जगदीश की मौत हो गई। उनकी लाश को निकालने के दो जेसीबी मलबा हटाने के लगाई गई। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद जगदीश का शव छत के मलबे में दबा मिला। उसे बाहर खींचने के लिए एसडीआरएफ की टीम ने जैक से छत को उठाकर लाश बाहर खींची।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *