जम्मू कश्मीर विधासनभा चुनावों के रुझानों में और नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) को बढ़त मिलती नजर आ रही है। 90 विधानसभा सीटों में से Congress और NC के गठबंधन को 51 सीटों पर बढ़त मिली हुई है वहीं BJP 28 सीटों पर आगे चल रही है। जम्मू कश्मीर में अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इस पर एनसी नेता फारूक अब्दुल्ला ने बड़ा बयान दिया है। फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू कश्मीर का अगला मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला होंगे।
दो सीटों से चुनाव लड़े थें उमर अब्दुल्ला
बता दें कि जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में उमर अब्दुल्ला दो सीटों से चुनाव लड़े थें। उन्होंने बडगाम और गांदरबल सीट से नामांकन भरा था। बडगाम सीट से वह चुनाव जीत गए हैं जबकि गांदरबल सीट पर वह आगे चल रहे हैं।
तीन चरणों में हुई वोटिंग
जम्मू कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर 3 चरणों में वोटिंग हुई थी। दरअसल, 18 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच 3 चरणों में वोटिंग हुई थी। इस बार 63.88 प्रतिशत वोटिंग हुई। वहीं जम्मू कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हुए थे।