राहुल गांधी पर जमकर बरसे पीएम मोदी-“कांग्रेस के राज में राशन सड़ता था और आदिवासी भूखे मरते थे!

Loading

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने झारखंड प्रवास के दूसरे दिन लोहरदगा संसदीय क्षेत्र के सिसई में तीसरी चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस और इंडी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने झारखंड प्रवास के दूसरे दिन लोहरदगा संसदीय क्षेत्र के सिसई में तीसरी चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस और इंडी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। प्रधानमंत्री ने भ्रष्टाचार, परीक्षाओं में पेपर लीक, आदिवासी बहुल इलाकों में बांग्लादेशियों की घुसपैठ एवं वोट जिहाद जैसे मुद्दों पर झारखंड की मौजूदा सरकार और कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला।

झारखंड में ऐसी कोई ऐसी परीक्षा नहीं होती, जिसका पेपर लीक नहीं

उन्होंने सिसई में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड में ऐसी कोई ऐसी परीक्षा नहीं होती, जिसका पेपर लीक नहीं होता। ऐसे में यहां के नौजवानों का भविष्य क्या होगा? इसलिए हमारी सरकार ने पेपर लीक करने वाले माफिया पर नकेल के लिए कड़ा कानून बनाया है। पेपर लीक करने वाले और नौजवानों की जिंदगी से खेलने वालों को अपनी जिंदगी जेल में गुजारनी पड़ेगी।

झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन का नाम लिए बगैर प्रधानमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार और चोरी करने वाले लोगों को सजा हर हाल में मिलेगी। अदालतें भी मान रही हैं कि इन्होंने चोरियां की हैं, आने वाले पांच साल में ऐसे सभी भ्रष्टाचारियों पर कानून का डंडा चलेगा।

आपके हक के पैसे को उन्होंन लूटा

उन्होंने कांग्रेस के पूर्व सांसद धीरज साहू के घर से करोड़ों की बरामदगी का जिक्र करते हुए लोगों से पूछा कि यह किसका पैसा था? यह आपके हक और पसीने का पैसा था, जिसे उन्होंने लूटकर इकट्ठा किया। उनके घर से नोटों के इतने ढेर निकले कि उन्हें गिनने में मशीनें भी हांफने लगीं। गरीबों-आदिवासियों के लिए काम करने के लिए मुझे गालियां पड़ती हैं।

गांव का युवा सोशल मीडिया का हीरो

स्वच्छ भारत अभियान शुरू किया तो इंडी गठबंधन वाले कहने लगे झाड़ू लगाने और शौचालय बनाने से क्या होगा। मोबाइल का डेटा सस्ता किया, गांव-गांव में कॉमन सर्विस सेंटर शुरू किया, तो झामुमो और कांग्रेस वाले इसपर सवाल उठाते थे कि गांव वालों को इससे क्या फायदा। आज गांव का युवक सोशल मीडिया का हीरो है। कांग्रेस ने इंटरनेट को अमीरों की चीज बनाया था, आज यह गरीबों की उंगलियों पर नाच रहा है।

घुसपैठियों के कारण आदिवासीयों की इज्जत खतरे में

पीएम मोदी ने लोगों से लोहरदगा सीट पर भाजपा के समीर उरांव और खूंटी सीट पर अर्जुन मुंडा के समर्थन की अपील करते हुए कहा कि आपका एक-एक वोट मोदी की झोली में जाएगा। पीएम ने संथाल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठियों की समस्या को लेकर भी कांग्रेस और राज्य की सरकार को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि घुसपैठियों के कारण आज आदिवासी बहनों की जिंदगी और इज्जत खतरे में है। उनपर लगातार अत्याचार हो रहा है और ये लोग वोट बैंक की खातिर चुप रहते !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *