मध्यप्रदेश के ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी में रिजल्ट को लेकर जमकर हंगामा हो गया। यहां शहर के प्राइवेट कॉलेज में एमबीए थर्ड सेमेस्टर के 114 में से 91 छात्र एक ही सब्जेक्ट में फेल हो गए। जिसको लेकर एनएसयूआई ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया है। जीवाजी यूनिवर्सिटी प्रबंधन द्वारा कॉपी चेक कराने आश्वासन दिया गया है। एनएसयूआई ने आरोप लगाया है कि यूनिवर्सिटी में लंबे समय से रिजल्ट में फर्जीवाड़ा किया जा रहा है।
गौरतलब, शहर के सिथौली स्थित अनंत कॉलेज में एमबीए थर्ड ईयर 114 में से 91 छात्रों को एक ही सबजेक्ट में फेल कर दिया गया है। इसके पहले वाले सेमेस्टर में भी जो टॉपर थे उन्हें भी फेल कर दिया गया है। एनएसयूआई ने कुलसचिव को ज्ञापन देकर 91 बच्चों की कॉपियां रिचेक कराने को कहा है। ताकि जो चेकिंग में जो भी फर्जीवाड़ा हुआ है। वह सामने आ सके।
NSUI ने यूनिवर्सिटी पर लगाए गंभीर आरोप
एनएसयूआई ने यूनिवर्सिटी पर गंभीर आरोप लगाया है कि कॉलेज प्रशासन ठेके पर कॉपियां चेक करवाता है। इससे यूनिवर्सिटी को मोटा कमीशन मिलता है। इसके चलते छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ हो रहा है। छात्रों के साथ बहुत गलत काम किया जा रहा है। कॉलेज प्रबंधन अगर सुनवाई नहीं करेगा तो एनएसयूआई की तरफ से कलेक्ट्रेट घेराव किया जाएगा। इधर, कुलसचिव के निर्देश पर कुछ टॉपर्स की कॉपियां चेक कराई जा रही हैं।