ग्वालियर पहुंचा माधवी राजे सिंधिया का पार्थिव देह, श्रद्धांजलि देने उमड़ा जन सैलाब!

Loading

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां स्वर्गीय राजमाता माधवी राजे सिंधिया का पार्थिव देह ग्वालियर पहुंच गया है। उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए यहां हजारों की संख्या में शहर के लोग मौजूद हैं। यही नहीं देश के तीन राजघरानों के साथ साथ देश-विदेश की कई दिग्गज हस्तियां माधवी राजे को श्रद्धांजलि देनें लगातार ग्वालियर पहुंच रही हैं। बता दें कि आज शाम करीब 5 बजे उनका उनका अंतिम संस्कार होगा। एक दिन पहले दिल्ली एम्स में जारी इलाज के दौरान उनका निधन हो गया था। अबतक देश-प्रदेश की कई हस्तियां माधवी राजे के निधन पर शोक व्यक्त कर चुकी हैं।

आपको बता दें कि स्व. माधवी राजे के पार्थिव शरीर को दोपहर 12:30 से 2:30 बजे अंतिम दर्शन के लिए ग्वालियर में उनके महल में रख दिया गया है। इसके बाद दोपहर 3.30 बजे महल से उनकी अंतिम यात्रा शुरू की जाएगी और शाम 5 बजे सिंधिया छतरी पर पहुंचेगी। यहीं राजमाता का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

3 राज्यों के सीएम अंतिम संस्कार में होंगे शामिल

अंतिम संस्कार में तीन राज्यों के मुख्यमंत्री और कई राज परिवार शामिल होंगे। राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा, छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु सहाय भी अंतिम संस्कार में शामिल होंगे. उनके अलावा नेपाल, कश्मीर, बड़ौदा, धौलपुर राजपरिवार के सदस्य भी अंतिम संस्कार में शामिल होंगे। सिंदिया छतरी पर अंतिम संस्कार के समय करीब 20 हजार लोगों के आने की व्यवस्थ की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *