आईपीएल 2024 अब आखिरी दौर में पहुंच गया है। आज बुधवार 22 मई एलिमिनेटर मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। ये अहम मैच भारतीय समायानुसार, शाम 7.30 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुरू होगा। इससे आधा घंटे पहले दोनों कप्तान संजू सैमसन और फाफ डु प्लेसिस टॉस के लिए मैदान पर उतरेंगे और अपनी-अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान करेंगे। इस मैच में हारने वाली टीम जहां टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी। वहीं, दूसरी टीम जीतकर भी फाइनल में नहीं पहुंच सकेगी। आइये जानते हैं क्यों?
एसआरएच अब क्वालीफायर-2 खेलेगी
दरअसल, आईपीएल के नियमानुसार, क्वालीफायर-1 आईपीएल की पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर रहने वाली दो टीमों के बीच होता है। क्वालीफायर-1 में जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनती है। वहीं, हारने वाली टीम के पास क्वालीफायर-2 के जरिये फाइनल में पहुंचने का एक और मौका दिया जाता है। आईपीएल 2024 के फाइनल में केकेआर जगह बना चुकी है तो वहीं एसआरएच को अब क्वालीफायर-2 खेलना होगा।
एलिमिनेटर से फाइनल तक पहुंचने का गणित
वहीं, आईपीएल में एलिमिनेटर मुकाबला पॉइंट्स टेबल में तीसरे और चौथे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच होता है। एलिमिनेटर में हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाती है। जबकि जीतने वाली टीम को क्वालीफायर-2 खेलना होता है। क्वालीफायर-2 की विजेता टीम को फाइनल में जगह मिलती है।आज एलिमिनेटर मैच आरआर और आरसीबी के बीच खेला जाएगा और इस मुकाबले को जीतने वाली टीम क्वालीफायर-2 में एसआरएच से भिड़ेगी। इसके बाद क्वालीफायर-2 हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी तो जीतने वाली टीम फाइनल में केकेआर से भिड़ेगी।
राजस्थान रॉयल्स टीम स्क्वॉड
यशस्वी जयसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, अवेश खान, नंद्रे बर्गर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन, शुभम दुबे, केशव महाराज, डोनोवन फरेरा, नवदीप सैनी, शिमरॉन हेटमायर, तनुश कोटियन, आबिद मुश्ताक, कुणाल सिंह राठौड़।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम स्क्वॉड
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, यश दयाल, लॉकी फर्ग्यूसन, मोहम्मद सिराज, स्वप्निल सिंह, अनुज रावत, सुयश प्रभुदेसाई, विजयकुमार वैश्य, हिमांशु शर्मा, मयंक डागर, अल्ज़ारी जोसेफ, मनोज भंडागे, आकाश दीप, सौरव चौहान, राजन कुमार, टॉम कुरेन।