स्कूलों को दिए गए निर्देश, 10वीं-12वीं स्टूडेंट की लगेंगी एक्स्ट्रा क्लासेस!

Loading

मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल की कक्षा 10वीं-12वीं की परीक्षाओं में सप्लीमेंट्री (पूरक) लाने वाले स्टूडेंट्स के लिए स्पेशल क्लास लगाई जाएंगी। इन कक्षाओं की पूरक परीक्षाएं जून के दूसरे सप्ताह से शुरू होंगी। इसके साथ ही जेयू की अध्ययनशाला में संचालित जिन कोर्सों की परीक्षाएं जून-जुलाई में संचालित की जाना हैं और उनका सिलेबस पूरा नहीं हुआ है तो ऐसे कोर्स का सिलेबस पूरा कराने के लिए एक्स्ट्रा क्लासेस लगाई जाएं।

स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारी ने बताया कि पूरक लाने वाले स्टूडेंट्स के लिए अतिरिक्त कक्षाएं लगाने के लिए सभी प्राचार्यों को निर्देश दिए गए हैं कि 10वीं व 12वीं के विषयों में सप्लीमेंट्री लाने वाले स्टूडेंट्सके लिए अलग से कक्षाएं लगाई जाए। क्योंकि हाईस्कूल में स्टूडेंट्स की सबसे अधिक सप्लीमेंट्री गणित, इंग्लिश व सामाजिक विज्ञान में सप्लीमेंट्री आई है। ऐसे स्टूडेंट्स को सप्लीमेंट्री परीक्षा पास कराने के लिए स्कूल में अतिरिक्त कक्षाएं लगाई जाए और उनकी समस्याओं को दूर किया जाए। जिससे वह पास होकर अगली कक्षा में पहुंच सके।

साथ ही दूसरे स्टूडेंट्स को भी संबंधित विषयों के शिक्षक गाइड करेंगे और उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे। अभी परीक्षाओं के लिए पर्याप्त समय है। ऐसे में छात्र स्कूल जाकर संबंधित विषयों के शिक्षकों से संपर्क कर सकते हैं। प्राचार्य इनके समूह बनाकर कक्षाएं भी लगा सकते हैं।

सिलेबस पूरा करने लगाई जाएंगी अतिरिक्त कक्षाएं

जेयू की अध्ययनशाला में संचालित जिन कोर्स की परीक्षाएं जून-जुलाई में संचालित की जाना हैं और उनका सिलेबस पूरा नहीं हुआ है तो ऐसे कोर्स का सिलेबस पूरा कराने के लिए अतिरिक्त कक्षाएं लगाई जाएं। इसके लिए जेयू के कुलसचिव की ओर से विवि के सभी विभागाध्यक्ष, समन्वयक और निदेशकों को पत्र भेजकर निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि पूर्व में पीजी फोर्थ सेमेस्टर जूलॉजी और न्यूरोसाइंस के विद्यार्थी कुलसचिव के पास पहुंचे थे और उन्होंने सिलेबस पूरा नहीं की बात कही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *