उच्चतम न्यायालय दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत दे सकता है। इस बात का संकेत न्यायालय ने दे दिया दिया है। 7 मई को तीसरे चरण का मतदान होने जा रहा है। इसी दिन उच्चतम न्यायालय अरविंद केजरीवाल को जमानत दिए जाने वाली याचिका पर सुनवाई करेगा। उच्चतम न्यायालय ने कहा है कि चुनाव के मद्देनजर जमानत देने पर विचार किया जा सकता है।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की जमानत पर शुक्रवार उच्चतम न्यायालय में सुनवाई हुई। इस दौरान न्यायालय ने प्रवर्तन निदेशालय से कहा कि न्यायालय अंतरिम जमानत पर विचार कर सकता है। उच्चतम न्यायालय ने अपनी सुनवाई के दौरान कहा कि हमें अभी इस पर फैसला करना है।
उच्चतम न्यायालय ने कहा है कि इस मामले में समय लग सकता है ऐसे में चुनाव के कारण अंतरिम जमानत पर विचार कर सकते हैं। प्रवर्तन निदेशालय की सुनवाई कर सकते हैं। निदेशालय बता सकता है कि जमानत देते समय क्या शर्तें लगाई जाएं। इस पर फैसला करना ही है। मंगलवार को फिर इसकी सुनवाई है।