CBSE 10th and 12th Result date: सीबीएसई रिजल्ट की तारीख को लेकर बड़ा अपडेट, जानें किस दिन आ रहे हैं परिणाम

Loading

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानि कि सीबीएसी बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स के लिए एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। दरअसल, रिजल्ट की तारीख का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बोर्ड की ओर से एक अहम जानकारी साझा की गई है। सीबीएसई बोर्ड के अधिकारियों के मुताबिक, 20 मई के बाद रिजल्ट के आने की पूरी संभावना है। सीबीएसई के आधिकारिक नोटिस में कहा गया है, “दसवीं और बारहवीं कक्षा के लिए सीबीएसई बोर्ड के परिणाम 20 मई 2024 के बाद घोषित होने की संभावना है।”

इन माध्यम से रिजल्ट देख सकते हैं स्टूडेंट्स

एकबार रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स अपना स्कोरकार्ड results.cbse.nic.in, cbse.gov.in या cbseresults.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। इसके अलावा स्टूडेंट्स के पास रिजल्ट देखने के लिए उमंग ऐप, डिजिलॉकर ऐप, परीक्षा संगम पोर्टल के साथ-साथ एसएमएस की भी सुविधा उपलब्ध होगी। माना जा रहा है कि पिछले साल की तरह इस साल भी सीबीएसई की ओर से टॉपर्स के नाम की घोषणा नहीं की जाएगी। इन परीक्षाओं में पास होने के लिए कम से कम 33 फीसदी मार्क्स लाने जरूरी होंगे।

कब आयोजित हुई थी परीक्षा

बता दें कि सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा 15 फरवरी से शुरू हुई थी और 12 अप्रैल को जाकर खत्म हुई थी। इस दौरान 10वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 13 मार्च के बीच आयोजित की गई थी तो वहीं 12वीं के एग्जाम 15 फरवरी से लेकर 12 अप्रैल तक चले थे। दोनों परीक्षाएं एक ही शिफ्ट में सुबह 10.30 से दोपहर 1.30 बजे तक आयोजित हुई थी। इस साल दोनों क्लास की परीक्षाओं में कुल मिलाकर 39 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए हैं और 26 राज्यों में यह परीक्षा आयोजित हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *