सुब्रत पाठक के भारत-पाकिस्तान वाले बयान पर डिंपल यादव का पलटवार, कहा-जनता सब देख रही है.

Loading

Lok Sabha Elections 2024: मैनपुरी सीट से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव ने सांसद सुब्रत पाठक के ‘भारत और पाकिस्तान का मैच’ वाले बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि अगर हम चाहते हैं कि हमारा देश विकास करे, तो हमें इस तरह की राजनीति को पीछे छोड़ना होगा।

Lok Sabha Elections 2024: मैनपुरी से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिंपल यादव ने एक जनसभा में कई मुद्दों पर अपनी बात रखी। उन्होंने परोक्ष रूप से उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जब पूरे देश की सरकार जाएगी, तो उत्तर प्रदेश की सरकार भी जाएगी।

वहीं, उन्होंने चुनाव आयोग द्वारा सपा और कांग्रेस से मांगे गए जवाब पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि मैं समझती हूं कि किसी भी चुनाव प्रचार में भाषा की अपनी मर्यादा होनी चाहिए। सभी लोगों को चुनाव प्रचार के दौरान भाषा की मर्यादा बनाकर रखनी चाहिए, ताकि चुनाव प्रचार सफल साबित हो। हालांकि, इस दौरान डिंपल ने किसी भी दल का नाम नहीं लिया।

‘लोगों की भावनाओं के साथ खेलती है BJP’

डिंपल यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी चुनाव के दौरान लोगों की भावनाओं के साथ खेलने का प्रयास करती है। जब भी चुनाव होते हैं, तो धर्म का शिगूफा छोड़ दिया जाता है। बता दें कि डिंपल ने यह बयान पीएम मोदी के इस बयान पर दिया है, जिसमें उन्होंने बीते दिनों एक चुनावी रैली में कहा था कि अगर कांग्रेस सत्ता में आती है, तो वो सारी संपत्ति मुस्लिमों को दे देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *