फतेहपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस व समाजवादी पार्टी पर बोला हमला कहा।चार चरणों के चुनाव से इंडी गठबंधन चारों खाने चित्त हो गया है।भानुमती का कुनबा बिखरने लगा है।चुनाव आते ही दो लड़कों की जोड़ी लॉन्च हो जाती है।दोनों की कुंडली मिलती है।परिवारवाद,भ्रष्टाचार,अपने वोट बैंक को खुश करने,माफिया आतंकवादियों को बढ़ावा देने के दोनों हमदर्द हैं।उन्होंने कहा सपा शासन काल में वन जिला वन माफिया पर फिरौती अपहरण के ठेके में दिए जाते थे।उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस ने इज्जत बचाने के लिए मिशन-50 तय किया है कि किसी तरह से उन्हें 50 सीटें ही मिल जांए।शहजादों के सपने टूट गए हैं खटाखट-खटाखट।हार का ठीकरा किस पर फोड़ा जाए।चुनाव हारते ही विदेश यात्रा पर शहजादे निकल जाएंगे।टिकट भी बनवा लिया है। प्रधानमंत्री ने जिला मुख्यालय के जीटी रोड हवाई पट्टी मैदान पर फतेहपुर,कौशांबी एवं बांदा लोकसभा प्रत्याशियों की चुनावी सभा को संबोधित किया।फतेहपुर से साध्वी निरंजन ज्योति बांदा से आरके सिंह पटेल कौशांबी लोकसभा से विनोद सोनकर हैं प्रत्याशी।