सिंधिया राज घराने के वो महाराजा जिन्होंने न सिर्फ आगरा से ग्वालियर तक रेल लाइन बिछवाई!

Loading

जयाजी राव सिंधिया को अपनी रियासत को आधुनिक बनाने का श्रेय दिया जाता है। उन्होंने अपनी रियासत में कर संग्रह का एक नया तरीका विकसित किया था। उन्होंने अपने कार्यकाल में जो सबसे महत्वपूर्ण काम किया वो आगरा से लेकर ग्वालियर तक रेलवे लाइन का निर्माण था।

सिंधिया राज घराने की राजमाता माधवी राजे सिंधिया के बुधवार को निधन के बाद आज यानी गुरुवार शाम को राजकीय रीति रिवाज से उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। इस दौरान तीन राजघरानों के साथ-साथ देश-दुनिया की कई दिग्गज हस्तियां शामिल होंगी। सिंधिया राजघराना  अपने शहर ग्वालियर के लिए एक खास स्थान रखता है। क्योंकि इस परिवार ने शहरवासियों समेत प्रदेश को कई सौगातें भी दी हैं। इन सौगातों से सिंधिया राजघराने के अलग अलग महाराजों का ताल्लुक रहा है। इस राजघराने के ऐसे ही एक महाराज गुजरे हैं जयाजी राव सिंधिया। जयाजी राव को अपनी रियासत के आधुनिकीकरण के लिए आज भी पहचाना जाता है।

सिंधिया राज घराने के महाराजा जयाजी राव सिंधिया का जन्म 19 जनवरी 1835 को हुआ था। जयाजी राव को आज भी अपनी रियासत को आधुनिक बनाने का श्रेय दिया जाता है। उन्होंने अपनी रियासत में कर संग्रह का एक नया तरीका विकसित किया था। साथ ही अपनी रियासत में अदालत की स्थापना की थी। उन्होंने अपने कार्यकाल में जो सबसे महत्वपूर्ण काम किया, वह था आगरा से लेकर ग्वालियर तक रेलवे लाइन का निर्माण।

सिंधिया परिवार की आधिकारिक वेबसाइट jaivilaspalace.in से मिली जानकारी के अनुसार, जयाजी राव सिंधिया ने आगरा से ग्वालियर के बीच रेलवे लाइन के निर्माण के लिए साल 1872 में 75 लाख रुपए दिए थे, जो उस समय की अकल्पनीय रकम थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वरिष्ठ पत्रकार और लेखक रशीद किदवई अपनी किताब ‘हाउस ऑफ़ सिंधिया’ में लिखते हैं कि जयाजी राव सिंधिया बहुत प्रगतिशील शासक गुजरे हैं। उन्होंने साल 1872 में आगरा से लेकर ग्वालियर तक और फिर ग्वालियर से शिवपुरी तक की रेलवे लाइन बिछवाई थी। इसका व्यय उन्हींनें वहन किया था।

खुद चलाकर ले गए थे ट्रेन

यही नहीं, जब रेलवे लाइन बनकर पूरी तरह तैयार हो गई तो महाराजा जयाजीराव खुद ग्वालियर से शशेरा तक करीब 18 किलोमीटर स्टीम इंजन चलाकर ले गए थे। जयाजी राव सिंधिया ही वो शख़्स थे, जिन्होंने जय विलास पैलेस का निर्माण करवाया, जिसे आज भी भारत के सबसे आलीशान महलों में से एक माना जाता है। रशीद किदवई लिखते हैं कि उस जमाने में सिंधिया ने कर्नल सर माइकल फेलोस से जय विलास पैलेस का डिजाइन बनवाया था। माइकल फेलोस उस दौर के नामी आर्किटेक्ट थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *