मई महीने की शुरुआत होने के साथ ही एक तरफ जहां देश के पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी के हालात बने हुए हैं तो वहीं मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी और हीटवेव का कहर जारी है।
मई महीने की शुरुआत होने के साथ ही एक तरफ जहां देश के पहाड़ी राज्यों में बर्फबारी के हालात बने हुए हैं तो वहीं मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी और हीटवेव का कहर जारी है। भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ से जारी किए गए अपडेट के मुताबिक गुरुवार को को महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, गुजरात, पश्चिम बंगाल, बिहार, झारखंड, तेलंगाना और ओडिशा के अधिकतर हिस्सों में हीटवेव चलने की आशंका है। वहीं देश के पूर्वोत्तर के राज्य अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मिजोरम, त्रिपुरा और मणिपुर में भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।