दिसंबर में एमपी से राजस्थान तक दौड़ेंगी ट्रेन, 164 किलोमीटर की बन रही नई लाइन

Loading

झांसी मंडल के झांसी से धौलपुर के बीच तीसरी लाइन का काम अब दिखने लगा है। झांसी से धौलपुर तक 164 किलोमीटर का मार्ग है। इसमें हेतमपुर से धौलपुर के बीच 13 किलोमीटर और ग्वालियर से आंतरी के बीच 20 किलोमीटर के सफर पर काम चल रहा है।

इसके बाद से अब बचे चार किलोमीटर क्षेत्र में भी काम तेजी से चल रहा है। रेलवे अधिकारियों की माने तो दीपावली से पहले इस चार किलोमीटर से भी ट्रेनें निकलना शुरू हो जाएंगी। इसमें सीआरएस के निरीक्षण करने के बाद इसे शुरू कर दिया जाएगा। इन दिनों इस रूट को तीसरी लाइन से जोडऩे का काम किया जा रहा है।

तीसरी लाइन को शुरू करने का मुय उद्देश्य इस रूट से निकलने वाली मालगाडिय़ों के साथ अन्य ट्रेनों को निकालना है। अभी तक दो लाइन होने से ट्रेनें आ जा रही हैं। झांसी से धौलपुर के बीच दिसंबर में काम पूरा हो जाएगा।

धौलपुर में पुरानी बिल्डिंग तोड़कर नई हुई शुरू

धौलपुर स्टेशन पर वर्षों पुरानी बनी रेलवे स्टेशन की बिल्डिंग को तोड़कर नया रूप दिया गया है। तीसरी लाइन के लिए इसी ऑफिस को तोड़कर जगह को निकाला गया है। धौलपुर स्टेशन पर काम पूरा होते ही ग्वालियर से धौलपुर तक तीसरी लाइन से सीधे ट्रेनें जुड़ जाएगी।

बारिश के चलते काम हुआ प्रभावित

बारिश के चलते काफी काम प्रभावित हो गया था। जिसमें चंबल पुल के आसपास ज्यादा परेशानी आई। इसके अलावा ग्वालियर से आंतरी के बीच संदलपुर की पहाड़ियों को काटकर समतल बनाने में भी बारिश से काफी परेशानी आई है। लेकिन यह काम अब तीन महीने में पूरा हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *